मच्छर आज कल घर घर की समस्या है जिन्हें कोई पसंद नहीं करता, आइए जानते हैं ये 7 पौधे जो आपको जिद्दी मच्छरों से छुटकारा दिला सकते है
credit - Social media
गेंदे का फूल
credit - Social media
गेंदा एक बारहमासी फूल है जिसे साल भर उगाया जा सकता है, ये फूल में एक ऐसी सुगंध है जो मच्छरों को दूर रखने में सहायता करते है
सिट्रोनेला
credit - Social media
सिट्रोनेला जिसे लेमन ग्रास भी कहा जाता है, अच्छी खुशबू के साथ-साथ आपके घर से मच्छरों को भी दूर रखता है
लैवेंडर
credit - Social media
मच्छरों को दूर भगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लैवेंडर और लैवेंडर तेल. अपने घर को महकाने के साथ मच्छरों को भी दूर रखता है ये पौधा
लहसुन का पौधा
credit - Social media
लहसुन के कई फाएदे है. ये खाने से हमारे शरीर से एक अलग तरह की महक आती है जिसे मच्छर दूर रहते हैं. अगर आपको लहसुन खाना पसंद ना हो तो अपने घर में लहसुन का एक पौधा लगा ले
तुलसी
credit - Social media
तुलसी का पौधा हर घर में पाई जाती है और एक औषधीय पौधे होने के साथ-साथ ये मच्छर भी दूर रखने का काम हैं.
नीम का पौधा
credit - Social media
मच्छर, मक्खी और छोटे-छोटे कीड़ों को दूर रखने के लिए नीम का पौधा लगाना काफी फायदेमंद होता है. अपने बगीचे में ये पेड़ जरूर लगायें,और अगर पेड़ ना हो तो पत्तों का उपयोग भी कर सकते हैं
कैटनिप
credit - Social media
कैटनिप का इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक औषधि में और मच्छर भगाने में भी बहुत असरदार है. यह पौधा हर मौसम में बढ़ जाता है. मच्छरों को दूर रखने के लिए इसे घर के खुली जगह लगाएं.