सनातन धर्म में तुलसी जी का महत्व

तुलसी भगवान विष्णु को बहुत-ही प्रिय मानी गई है। तुलसी के बिना विष्णु जी का भोग अधूरा माना जाता है

यही कारण है कि भगवान विष्णु के भोग में तुलसी दल जरूरी रूप से शामिल किए जाते हैं। साथ ही तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना गया है

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरा-भरा तुलसी का पौधा व्यक्ति के लिए सौभाग्य के द्वार खोल देता है। ऐसे में आइए जानते हैं तुलसी के पौधे से होने वाले चमत्कारी लाभ

तुलसी का धार्मिक महत्व जो साधक प्रतिदिन तुलसी में जल चढ़ाता है (रविवार और एकादशी तिथि को छोड़कर) उसके घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है

औषधीय गुण तुलसी के पौधे में तमाम औषधीय गुण पाए जाते हैं। तुलसी की पत्तों से लेकर जड़ और बीज तक सभी गुणों से भरे पड़े हैं। यह कई बीमारियों के लिए रामबाण हैं। ऐसे में यदि आप तुलसी को तांबे के बर्तन में पानी भरकर उसमें तुलसी डालकर रखते हैं, तो इससे पानी शुद्ध हो जाता है और इसे पीने से कई तरह के शारीरिक लाभ मिलते हैं

वास्तु के अनुसार महत्व वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि यदि तुलसी को घर की सही दिशा में रखा जाए तो यह व्यक्ति की सुख-समृद्धि में वृद्धि करती है। ऐसे में तुलसी के पौधे को रखने के लिए घर का ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इसे कुबेर की दिशा भी माना जाता है