जाह्नवी कपूर ने नूडल जैसी स्ट्रैप वाले कपड़ों में हुस्न दिखा ढा दी कयामत

जाह्नवी की स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने उनकी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस Rachel Gilbert के फ्रांसिस्का गाउन को पहने नजर आ रही हैं।

जाह्नवी के इस स्ट्रैप ड्रेस पर हाथ से फ्लावर एम्बेलिशमेंट किए गए हैं। जिसमें ब्लू, रेड, ग्रीन के साथ ही कई अलग-अलग रंगों के स्टोन से फ्वालर बने हैं, तो सुनहरे धागों से की गई डीटेलिंग इसे और निखार रही है।

अपने इस हैवी एम्बेलिशमेंट वाले लुक को जाह्नवी ने Jimmy Choo की गोल्डन हील्स के साथ स्टाइल किया है। जो इस आउटफिट को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर रही है।

मेकअप की बात करें तो इसे जाह्नवी के आउटफिट से मेल खाते हुए गोल्डन टच दिया गया। गोल्डन ब्राउनिश आईशैडो, आईलाइनर, मस्कारा, ब्राउन ग्लॉसी लिप्स और ढेर सारे हाइलाइटर के साथ हसीना एकदम परफेक्ट लगीं।