जानिये किस दिशा में सिर रख कर सोना सही माना जाता है 

वास्तु शास्त्र में बेडरूम का सही दिशा में होना बहुत जरूरी माना जाता है क्योंकि इंसान के हर दिन की शुरुआत और अंत बेडरूम से ही होता है

अगर बेडरूम की दिशा सही नहीं है या फिर आपके सोने की दिशा सही नहीं है तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

इसलिए वास्तु के अनुसार, जानिए किस दिशा की तरफ आपको सोना चाहिए...

पश्चिम की ओर सिर करके सोने से प्रबल चिंताएं और उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोने से अनेक प्रकार के कष्ट होते हैं

उत्तर में सिर करके सोने से समान चुम्बकीय ध्रुव, विकर्षण उत्पन्न करते हैं, जिससे अनिद्रा और सिरदर्द के साथ ब्लड प्रेशर में अनियमितता बढ़ जाती है

दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोएंगे तो चुंबकीय सिद्धान्त के अनुसार भोजन परिपाक ठीक होगा। नींद बढ़िया आएगी, निद्रा के बाद आप अपने को स्वस्थ महसूस करेंगे

धर्मशास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा के स्वामी मृत्यु के देवता यम हैं। अतः मृत्यु के देवता यम की ओर पैर करके सोने से मनुष्य की आयु घटती है, जो कि पूर्णतः विज्ञान पर आधारित है

पश्चिम दिशा की ओर सिर करके सोना भी उचित नहीं माना जाता क्योंकि यह शास्त्र सम्मत नहीं है और पृथ्वी की चुंबकीय शक्ति के भी विरुद्ध है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी यह सही नहीं है, ज्योतिष में पूर्व दिशा का स्वामी सूर्य है, जो कि सिर का कारक है एवं पश्चिम दिशा का स्वामी शनि है जो कि पैरों का कारक है

अतः वास्तुशास्त्र के अनुसार गहरी नींद, अच्छे स्वास्थ्य, एवं एकाग्रता के लिए सदैव दक्षिण या पूर्व की तरफ सिर करके ही सोना चाहिए