छत्तीसगढ़ में खूबसूरत दनगरी जलप्रपात दर्शनीय एवं पर्यटन स्थल
credit - Social media
आज हम आपको छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय के जशपुर जिले में स्थित दनगरी जलप्रपात के बारे में हम आज आपको बताएंगे।
credit - Social media
जशपुर के घनघोर जंगल में स्थित इस जलप्रपात के बारे में काफी कम लोगों को जानकारी हैं।
credit - Social media
यहां तक पहुँचने के लिए मार्ग भी काफी उबड़-खाबड़ है। वहीं, अगर हम इसकी ख़ूबसूरती की बात करें तो यह राज्य के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक माना जाता है।
credit - Social media
दनगरी जलप्रपात दो चरणों में गिरती हैं, लगभग 100 फीट की ऊंचाई से यह जलप्रपात बहुत कम जलधारा में 3 से 4 झरने का रूप ले लेती हैं।
credit - Social media
इनकी खूबसूरती को झरने के थोड़ी दूर ही आभास कर सकते हैं। पानी और चिड़ियों की चहचाहट यहां आने वाले पर्यटकों को काफी मंत्रमुग्ध कर देती है ।
credit - Social media
2 किमी की Tracking के बाद, वहां पहुंचने वाले को स्वर्ग का आभास होने लगता हैं यहां आके पर्यटकों को बोहोत संति मिलती है।
credit - Social media
दनगरी जलप्रपात को यहाँ स्थित लोग “दरावघाट झरना” के नाम से पहचानते हैं।
credit - Social media
यहां चट्टानों से टकराते हुए गिरता पानी दूध की तरह सफ़ेद दिखाई देता है। गिरते हुए पानी की कल-कल की आवाज काफी दूर से ही सुनाई देती है।
credit - Social media
पर्यटकों के लिए यहां जाने का सबसे अच्छा वक़्त है नवंबर से दिसंबर तक
credit - Social media
Learn more