रश्मिका के इयररिंग्स एथनिक ड्रेस ने बनाया दीवाना 

credit - Social media

credit - Social media

नैशनल क्रश का टाइटल मिलने वाली रश्मिका मंदाना अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती है!

credit - Social media

वह एक एक्ट्रेस के साथ-साथ फैशन क्वीन भी है जो हमें अलग-अलग स्टाइल में नज़र आती है!

credit - Social media

उनके इयररिंग्स कलेक्शन भी ऐसे होते है जो हर एथनिक वियर पर सूट करते है!

हैवी स्टोन इयररिंग्स 

credit - Social media

 इस पीले सूट पर ये हरे झुमके को रश्मिका ने बहुत सुंदर तरीके से कैरी किया है, आप भी अपने स्टाइल में शामिल कर सकते हैं।

लॉंग लटकन इयररिंग्स 

credit - Social media

 इन्होने काफ़ी ट्रेंडी तरीक़े के साथ इस हरी साड़ी पर ये लंबे लटकन झुमके पहने हुए हैं!

स्टोन इयररिंग्स 

credit - Social media

 साड़ी की कढ़ाई से मैच करने के लिए इन्होंने स्माॅल स्टोन इयररिंग्स कैरी किए गए हैं! आप भी ये लुक ट्राई कर सकते है!

लेयर्ड कान की बालीया 

credit - Social media

उनका ये सूट से मैच करता हुआ ये लेयर्ड ईयररिंग्स उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है!

झुमकी स्टाइल 

credit - Social media

गोल्डन कलर के सूट पर ये झुमकी स्टाइल ईयररिंग्स बहुत सुंदर लग रहे हैं!

चौकोर पत्थर की बालियां 

credit - Social media

 हेवी डिज़ाइन वाले एथनिक वियर पे रश्मिका ने ये चौकोर आकार के झुमके पहने हैं जो एक एलिगेंट लुक दे रहे हैं!