घर में  एक से अधिक शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं

credit - Social media

credit - Social media

शिवलिंग को महादेव के निराकार रूप का प्रतीक माना गया है. साथ ही इसे सृष्टि के निर्माण, पालन और संहार का प्रतीक भी माना जाता है. 

credit - Social media

ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में शिवलिंग स्थापित होता है वहां शांति, ऊर्जा और आध्यात्मिक विकास होता है. 

credit - Social media

लेकिन आपको इसके सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

credit - Social media

शास्त्रों के अनुसार, एक से अधिक शिवलिंग घर में रखना उचित नहीं माना गया है.5.  इसके पीछे कई कारण हैं. 

credit - Social media

लेकिन जब एक साथ दो शिवलिंग रखते हैं तो इस ऊर्जा का संतुलन बिगड़ सकता है. 

credit - Social media

इससे आपके घर में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिसकी वजह से आप शिवलिंग की पूजा ठीक तरह से नहीं कर पाते और उसका अनादर होता है.

credit - Social media

 यदि आप शिवलिंग अधिक संख्या में रखते हैं तो इससे ग्रह दोष भी उत्पन्न हो सकते हैं. 

credit - Social media

साथ ही दो शिवलिंग वास्तु दोष का कारण भी बन सकते हैं.