दीपावली के वीकेंड पर यात्रा करते समय ध्यान रखें कुछ बातें
credit - Social media
दीवाली का त्योहार हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है।
credit - Social media
दीवाली और छठ पूजा का उत्साह अलग ही होता है।
credit - Social media
कई लोग बिहार से दिल्ली या अन्य दूर-दराज के स्थानों पर दीवाली और छठ पूजा मनाने के लिए जा रहे हैं।
credit - Social media
ट्रेन में यात्रा करते समय घर जाने के लिए ज्यादा सामान न ले जाएं, क्योंकि भीड़ के कारण सामान चोरी होने का खतरा हो सकता है।
credit - Social media
ट्रेन या बस में सफर करते समय अपने पैसे, पर्स और मोबाइल का खास ध्यान रखें, क्योंकि भीड़ में चोरी हो सकती है।
credit - Social media
दीवाली के दौरान ट्रेन में यात्रा करने से पहले अपनी टिकट को कन्फर्म करवा लें।
credit - Social media
यात्रा के दौरान अजनबियों से ज्यादा बात न करें, किसी अनजान व्यक्ति से कुछ न खोइए।
credit - Social media
यात्रा के दौरान जरूरी चीजें जैसे मोबाइल चार्जर और दवाई साथ रखें, ताकि लंबे सफर में तबियत खराब होने पर दवाई काम आ सके।
credit - Social media
यात्रा के दौरान बच्चों का खास ध्यान रखें, क्योंकि भीड़ में बच्चे खो सकते हैं।
credit - Social media
Learn more