ऐसे Dating Apps जिसमे ढूंढ पाएंगे अपनी लाइफ पार्टनर
credit - Social media
अगर आप अपने लिए एक दोस्त या लाइफ पार्टनर ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
credit - Social media
आप घर बैठे-बैठे ही अपने स्मार्टफोन से मनचाहा दोस्त पा सकते हैं। आइए जानते हैं देश के टॉप 5 डेटिंग ऐप्स के बारे में
credit - Social media
OkCupid
credit - Social media
यह एक पूरी तरह से फ्री ऐप है जो यूजर्स को कई फेसिलिटीज उपलब्ध करवाता है। इस ऐप को दुनिया भर में यूज किया जाता है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार्स की रेटिंग मिली है।
GoGaga
credit - Social media
इस ऐप की खासियत है कि आप डायरेक्ट किसी को मैसेज नहीं कर सकते। वरन आप अपने फ्रेंड्स के फ्रेंड्स को मैसेज कर सकते हैं।
QuackQuack
credit - Social media
इस डेटिंग ऐप की शुरूआत वर्ष 2009 में एक भारतीय रवि मित्तल द्वारा की गई थी। यहां पर आप एजुकेशन, ऐज, हैबिट्स, लोकेशन और प्रोफेशन के आधार पर दोस्त ढूंढ सकते हैं। वर्तमान में यह ऐप फ्री है और इससे गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार्स की रेटिंग मिली हुई है।
Bumble
credit - Social media
युवाओं की पसंद के मामले में टिंडर के बाद बंबल दूसरे नंबर पर आता है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यहां केवल महिलाएं पहल कर सकती हैं। साथ ही तीन ऑप्शन्स Date, BFF, Bizz में से किसी एक को अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। इस ऐप को यूजर्स ने प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार्स की रेटिंग दी है।
Tinder
credit - Social media
डेटिंग ऐप्स की परिकल्पना को साकार करने वाला टिंडर आज भी दुनिया भर के युवाओं की पसंद बना हुआ है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 रेटिंग दी गई है।