इस दिन भाई-बहन के रिश्ते को रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है
भाई दूज - शुभ मुहूर्त
credit - Social media
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 2 नवंबर 2024 को रात 8 बजकर 22 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 3 नवंबर 2024 को रात 11 बजकर 6 मिनट पर होगा
भाई दूज
credit - Social media
आते यहाँ ख़रीदार, कपड़ों की भरमार,
सजा हुआ है बाज़ार,
मिले हमें उपहार।
भाई दूज
credit - Social media
पर्व यह बड़ा प्यारा, बहना को लगे न्यारा,
‘सुषमा’ है जग सारा,
सुखी रहे परिवार।
भाई दूज
credit - Social media
शुभ्र दिन प्रिय पर्व, बहना करें हैं गर्व,
चाहती हैं स्नेह सर्व,
माँगती हैं बार-बार।
भाई दूज
credit - Social media
पहन के साड़ी लाल, आरती सजा के थाल,
अरुण तिलक भाल,
भाई दूज का त्यौहार।