समर में घूमने लिए के ये बेहतरीन जगह, बिल्कुल भी नहीं होगा गर्मी का एहसास

गंगरेल बांध (मिनी गोवा) महानदी पर स्थित गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध है, यहां जेट स्कीइंग, वाटर सर्फिंग, वाटर स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, सेलिंग, पैरासेलिंग और काइट सर्फिंग जैसे वाटरस्पोर्ट्स के लिए एकदम सही है

चित्रकोट जलप्रपात चित्रकोट जलप्रपात हर मौसम में बेहद दर्शनीय और ठंडा रहने वाला पर्यटन स्थल है

मैनपाट यह विंध्य पर्वतमाला से जुड़ा हुआ है। हरे भरे जंगलों से घिरे इस पर्यटन स्थल में सरभंजा जलप्रपात, बौध मंदिर, टाईगर प्वांइट तथा मछली प्वांइट जैसे कई प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं

राजिम राजिम महानदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ है। इसे छत्तीसगढ़ का “प्रयाग” भी कहा जाता हैं, इसके साथ ही यहां महानदी, पैरी तथा सोंढुर नदी का संगम होने के कारण यह बेहद ठंडा स्थान है

चिरमिरी चिरमिरी हिल स्टेशन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है, गर्मियों में यहां ठंडक का एहसास तो होता ही है, साथ ही छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक मंदिर और गांव की संस्कृति भी यहां खूब देखने को मिलती है