तेज़ी का तड़का, बजट में धमाका  Poco का ये 5G Phone 

credit - Social media

credit - Social media

Poco M7 Pro 5G की शुरुआती कीमत ₹13,999 है, जो इसे बजट 5G फोन बनाती है।  

Poco M7 Pro 5G

credit - Social media

इसमें 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है।  

डिस्प्ले

credit - Social media

फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर है, जो 6nm तकनीक पर आधारित है।  

प्रोसेसर

credit - Social media

यह 6GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।  

स्टोरेज वेरिएंट्स

credit - Social media

फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है, साथ ही 20MP का फ्रंट कैमरा भी है।  

कैमरा

credit - Social media

इसमें 5110mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

बैटरी

credit - Social media

फोन Android 14 पर आधारित HyperOS पर चलता है, और 2 साल के OS अपडेट व 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया गया है।  

Android 14

credit - Social media

यह IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है।  

IP64 रेटिंग