वास्तु बताए मटका रखने की सही जगह – ताकि बनी रहे शांति और तरक्की

credit - Social media

credit - Social media

घर में मिट्टी का घड़ा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।

उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा

credit - Social media

वास्तु के अनुसार घड़े का पानी हमेशा साफ और ठंडा होना चाहिए।

साफ और ठंडा पानी

credit - Social media

मिट्टी का घड़ा रसोई में नहीं रखना चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

घड़ा रसोई में नहीं

credit - Social media

घड़े को हमेशा लकड़ी की चौकी पर रखें, ज़मीन पर न रखें।

लकड़ी की चौकी 

credit - Social media

घड़े के पास तुलसी का पौधा रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

तुलसी का पौधा 

credit - Social media

खाली घड़ा घर में न रखें, इससे धन की हानि हो सकती है।

धन की हानि

credit - Social media

टूटा या दरार वाला घड़ा घर में न रखें, यह अशुभ माना जाता है।

टूटा या दरार वाला घड़ा