Vivo Y300T : बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च

credit - Social media

credit - Social media

Vivo Y300t चीन में लॉन्च हुआ, इसमें है 6.72 इंच की FullHD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट।

credit - Social media

स्क्रीन की ब्राइटनेस 1050 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है।

credit - Social media

फोन में है MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और Mali-G615 MC2 GPU, जो तेज परफॉर्मेंस देगा।

credit - Social media

इस डिवाइस में 6500mAh की बड़ी बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

credit - Social media

कैमरा सेटअप में है 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 8MP का फ्रंट कैमरा।

credit - Social media

फोन Android 15 बेस्ड OriginOS 15 पर चलता है और इसमें ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलता है।

credit - Social media

स्टोरेज ऑप्शन में मिलते हैं 128GB, 256GB और 512GB – RAM वेरिएंट 8GB व 12GB में आता है।

credit - Social media

इस फोन को मिला है MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, मतलब मिलिट्री-ग्रेड मजबूती के साथ आता है।

credit - Social media

कीमत शुरू होती है करीब ₹14,100 से, और फोन जल्द ही चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।