क्यों मेहंदीपुर वाले बालाजी का मंदिर भक्तो के लिए है ख़ास.....जानिए 

हम बात कर रहे है राजस्थान के तहसील सिकराय में स्थित हनुमान जी के मंदिर की जो मेहंदीपुर वाले बालाजी के नाम से प्रसद्ध है

मान्यता है कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के बाद ऊपरी बाधाओं से लोगों को मुक्ति मिल जाती है। बता दें ऊपरी बाधा का अर्थ प्रेत बाधा से है

इससे छुटकारा के लिए बड़ी संख्या भक्त यहां पहुंचते हैं। यहां पर प्रेतराज सरकार और भैरव बाबा की प्रतिमा भी स्थापित है। हर दिन प्रेतराज सरकार के दरबार में पेशी (कीर्तन) किया जाता है।

मेहंदीपुर बालाजी से जुड़े जरूर नियम

बालाजी के दरबार में आने से करीब एक सप्ताह पहले प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा का सेवन बंद कर दें। मेहंदीपुर बालाजी की आरती के समय सिर्फ भगवान की तरफ ही देखें।

आरती के समय पीछे मुड़ना या किसी की आवाज सुन कर पीछे नहीं देखना चाहिए। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का प्रसाद कभी घर लेकर न जाएं।

बालाजी के चमत्कारों के कारण ये मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र है