
खदान में फंसे 15 में से 10 अफसरों को निकाला बाहर
खदान में फंसे 15 में से 10 अफसरों को निकाला बाहर
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में खेतड़ी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार देर रात हुए हादसे के बाद बुधवार सुबह राहत की खबर सामने आई है। खदान में फंसे 15 लोगों में से 10 अफसरों को सकुशल बाहर निकाला जा चुका है। 5 लोग अभी भी खदान में फंसे हुए है, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए करीब 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बता दें कि मंगलवार रात खदान में निरीक्षण चल रहा था। तभी रात 8:10 बजे 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। इस हादसे में कोलकाता की विजिलेंस टीम व खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन के अधिकारी सहित 15 लोग खदान में फंस गए थे।
रेस्क्यू में लगे अधिकारियों ने बताया कि खदान में फंसे 15 अधिकारी-कर्मचारियों में से 10 को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। पहले चरण में सुबह करीब सात बजे 3 अफसरों को खदान से बाहर निकाला गया, जिन्हें उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया। इसके बाद दूसरे चरण में सुबह करीब 9 बजे पांच अफसरों को बाहर निकाला गया। तीसरे चरण में सुबह करीब 10 बजे दो अफसरों को बाहर निकाला गया। इन सभी की स्थिति ठीक है। अब 5 लोगों को भी जल्दी ही बाहर के प्रयास जारी है। नीमकाथाना जिला कलक्टर व एसपी के साथ ही तहसीलदार खेतड़ी नीलम राज, पुलिस उप अधीक्षक जुल्फिकार अली व थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत भी मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारी देर रात से सुबह तक मौके पर ही मौजूद है और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
