फूल चौक में सफाई मित्र को कचरा ना देकर कचरा फेंकने पर 13 दुकानदारों जुर्माना
फूल चौक में सफाई मित्र को कचरा ना देकर कचरा फेंकने पर 13 दुकानदारों जुर्माना
रायपुर। आज नगर निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन 2 के क्षेत्र के तहत फूल चौक के 13 फूल दुकानदारों पर अपनी दुकान का कचरा निगम सफाई मित्र को सफाई वाहन में ना देकर कचरा सड़क पर फेंककर गंदगी फैलाये जाने की जनशिकायत नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर जोन 2 जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया के नेतृत्व में किये गए निरीक्षण के दौरान सही पाए जाने पर सम्बंधित 13 फूल दुकानों के संचालकों को भविष्य के लिये कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कुल 6500 रूपये का जुर्माना किया गया. इसी प्रकार नगर जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन के नेतृत्व में जोन 8 के क्षेत्र में वार्ड नम्बर 1 एवं 2 के हीरापुर सब्जी बाजार क्षेत्र में सफाई का आकस्मिक निरीक्षण जनशिकायत मिलने पर किया गया. इस दौरान 4 सब्जी दुकानों से लगभग 10 किलोग्राम खराब सब्जी तत्काल जप्त करके विनष्ट करने की कार्यवाही जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत की गयी.9 दुकानों में गंदगी पाए जाने पर सम्बंधित दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए कुल 5400 रूपये जुर्माना वसूला गया.