रेलवे फाटक मरम्मत के लिये सड़क यातायात रहेगा बंद
रेलवे फाटक मरम्मत के लिये सड़क यातायात रहेगा बंद
रायपुर रेल मंडल के आर.व्ही. एच-मंदिरहसौद के मध्य डाउन लाइन स्थित समपार फाटक क्रमांक 06 (किमी.4/18-20 मध्य डाउन लाइन) व्ही.आई.पी रेलवे समपार फाटक, आर.व्ही.एच-मंदिरहसौद में स्थित है. उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिनांक 31.05.2024 को रात 10:00 बजे से दिनांक 01.06.2024 को दिन 12:00 बजे तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा ।
रायपुर रेल मंडल के आर.व्ही. एच-मंदिरहसौद के मध्य डाउन लाइन स्थित समपार फाटक क्रमांक 07 (किमी.5/27-29 मध्य डाउन लाइन) व्ही.आई.पी रेलवे समपार फाटक, आर.व्ही.एच-मंदिरहसौद में स्थित है. उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिन दिनांक 27.05.2024 को रात 10:00 बजे से 28.05.2024 को दिन 12 बजे तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा ।
रायपुर रेल मंडल के आर.व्ही. एच-मंदिरहसौद के मध्य डाउन लाइन स्थित समपार फाटक क्रमांक 07(किमी.5/30-32 मध्य डाउन लाइन) व्ही.आई.पी रेलवे समपार फाटक, आर.व्ही.एच-मंदिरहसौद में स्थित है. उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिनांक 07.06.2024 को रात 10:00 बजे से दिनांक 08.08.2024 को दिन 12:00 बजे तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा ।
रायपुर रेल मंडल के लखौली नया रायपुर के मध्य डाउन लाइन स्थित समपार फाटक क्रमांक आर. व्ही. 17(किमी.21/24-26 मध्य डाउन लाइन) रेलवे समपार फाटक, पलौद/स्टेडियम लखौली-नया रायपुर में स्थित है. उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिन 3.06.2024 को रात 10 बजे से 4.06.2024 को दोपहर 12 बजे तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा ।