
अगर आपको सड़क पर दिखे मवेशी, तो निगम को करें कॉल, नंबर जारी
अगर आपको सड़क पर दिखे मवेशी, तो निगम को करें कॉल, नंबर जारी
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आवारा मवेशियों को मार्गो से धरपकड़ करने हेल्प लाईन नंबर 6269066630 या 6269066612 जनसुविधा हेतु जारी किये गये है। नगर निगम जोन 9 क्षेत्र के तहत विधानसभा मार्ग और सफायर ग्रीन आवासीय परिसर क्षेत्र के समीप एवं आस पास की दुकानों और जोन 10 क्षेत्र के तहत फुण्डहर मार्ग व्हीआईपी रोड के आस पास के दुकानदारों को पत्र में हेल्प लाईन नंबर की जानकारी देकर आवारा मवेशियों की धरपकड हेतु सहयोग देने का आव्हान नगर निगम जोन 9 एवं जोन 10 की टीमो ने जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता पदमाकर श्रीवास, श्री दिनेश सिन्हा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू, पुरन तांडी की उपस्थिति में किया है।
नगर निगम रायपुर द्वारा नागरिको से आव्हान किया गया है कि सडक पर आवारा मवेशी दिखें तो कृपया 6269066630 या 6269066612 नंबर पर संपर्क करें ताकि उन जगहों से मवेशियों को हटाकर यातायात को सुगम बनाकर किसी भी तरह की परेशानी को रोका जा सके। नगर निगम की टीमो ने रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार जोन 9 एवं जोन 10 के जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में आवारा मवेशियों की धरपकड को लेकर हेल्प नंबर की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों के मार्गो के दुकानों के संचालको को पत्र देकर जागरूक बनाया एवं उनसे इसमें सहयोग देने का नगर हित में आव्हान किया।
