
देश के प्रमुख बैंक और वित्तीय सेवाएं देने वाले संस्थान ऐसे एप ला रहे हैं, जहां आपको सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल रही हैं। इसमें शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड और बीमा में निवेश एक क्लिक पर संभव हैं। इनके साथ जितने भी निवेश के साधन हैं जैसे बैंक एफडी, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, रिकरिंग जमा या फिर एसआईपी, सभी इन एप के जरिये आप कर सकते हैं।

इनकी सबसे बड़ी बात यह होती है कि ये बहुत ही विश्वसनीय होते हैं। अमूमन आजकल छोटे-छोटे तमाम एप हैं जो वित्तीय और निवेश की सेवाएं देते हैं। लेकिन यह थर्ड पार्टी होते हैं जो आपकी हर सेवाओं पर एक निश्चित शुल्क लेते हैं। ऐसे में आप किसी बैंक के एप से सीधे निवेश करते हैं तो आप इस तरह के शुल्क या कमीशन से बच जाते हैं।
एचडीएफसी और अन्य बैंकों के अपने एप
एसबीआई जहां योनो के जरिये अपने ग्राहकों को सभी सेवाएं देता है, वहीं आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक भी इसी तरह की सभी सेवाएं अपने-अपने एप पर देते हैं। हाल में एचडीएफसी बैंक ने इसी तरह का स्मार्टवेल्थ एप लॉन्च किया है। यह सभी ग्राहकों तक इन सेवाओं को पहुंचाने, निवेश को सरल और पारदर्शी बनाने के इरादे से बेहतर निवेश प्लेटफॉर्म है।
एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ में कई विशेषताएं शामिल हैं। इससे निवेशकों को सही निवेश निर्णय लेने में मदद मिलती हैं। मौजूदा-नए निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह एप ग्राहकों को उनकी निवेश यात्रा पर नियंत्रण रखने की सुविधा भी देता है।