छत्तीसगढ़

संस्कृति विभाग द्वारा राज्य और राष्ट्रीय सम्मान 2024 के लिए आवेदन आंमत्रित

आवेदक 5 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

  • राज्य अलंकरण समारोह के अवसर पर चयनितों को राज्य अंलकरण सम्मान से किया जाएगा विभूषित

रायपुर: संस्कृति विभाग द्वारा राज्य और राष्ट्रीय सम्मान 2024 के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे पंजीकृत डाक के माध्यम से 5 अक्टूकर तक संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा द्वितीय तल, व्यावसायिक परिसर, सेक्टर-27, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ को अपना आवेदन प्रेषित कर सकते है। आवेदक विस्तृत जानकारी विभाग के वेबसाईट www.cgculture.in पर प्राप्त कर सकते है। चयनित पात्र को राज्य अलंकरण समारोह के अवसर पर राज्य अलंकरण सम्मान से विभूषित किया जाएगा। गौरतलब है कि संस्कृति विभाग द्वारा 11 राज्य स्तरीय सम्मान और 01 राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया जाता है।
संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित सम्मान में हिन्दी साहित्य के लिए पं. सुन्दरलाल शर्मा सम्मान, लोक नाट्य एवं लोक शिल्प के क्षेत्र में दाऊ मंदराजी सम्मान, शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के लिए चक्रधर सम्मान, देश के बाहर अप्रवासी भारतीय द्वारा सामाजिक कल्याण, साहित्य, मानव संसाधन, निकाय अथवा आर्थिक के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान, हिन्दी/छत्तीसगढ़ी सिनेमा में रचनात्मक लेखन, निर्देशन, अभिनय, पटकथा लेखन हेतु किशोर साहू सम्मान और हिन्दी/छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशन हेतु किशोर साहू राष्ट्रीय सम्मान शामिल है। इसी प्रकार लोक नृत्य और पंथी नृत्य हेतु क्रमशः देवदास बंजारे स्मृति सम्मान और देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य सम्मान, आंचलिक साहित्य/लोक कविता के लिए लाला जगदलपुरी साहित्य सम्मान, छत्तीसगढ़ी लोकगीत के लिए लक्ष्मण मस्तुरिया सम्मान, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के क्षेत्र खुमान साव सम्मान, समकालीन रंगकर्म के क्षेत्र हबीब तनवीर सम्मान शामिल है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बच्चों के साथ शिलांग टूर, जो यादों को बनाएं खास सीक्रेट शिलांग लोकेशन iQOO Z10 दमदार बैटरी, दमदार बात या सिर्फ नाम जाने कीमत ? गर्मियों में भी दिखो कूल – सेलेब्स से पाओ स्टाइल गोल्स बेगाकापा गांव में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन, ग्रामीण शिक्षा में डिजिटल युग की दस्तक