CTET Exam 2024: सीटीईटी एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा जारी
नई दिल्ली। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे। एग्जाम फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगा, जिसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम में बिना प्रवेश पत्र एंट्री नहीं दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : टेलिकॉम कंपनी जियो ने ग्राहकों केलिए एक जबरदस्त प्लान – Pratidin Rajdhani
CTET Exam 2024:14 दिसंबर को आयोजित होगी सीटीईटी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर, 2024 को देश के 136 शहरों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पेपर 2 सुबह की पाली में, सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा। पेपर 1 दोपहर की पाली में, दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर, 2024 से शुरू हुई थी, जो कि हाल ही में समाप्त हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें : कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिये आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं
CTET Exam 2024: दोनों शिफ्ट में इतने बजे उम्मीदवारों को करना होगा रिपोर्ट
सीटीईटी परीक्षा की पहली शिफ्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सुबह 7:30 बजे रिपोर्ट करना होगा। दूसरी शिफ्ट के लिए कैंडिडेट्स को 12:30 बजे पहुंचना होगा। देरी से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स केा एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई गई, केंद्र की ओर से नोटिफिकेशन जारी
सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर सीटीईटी दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक देखें और उस पर क्लिक करेंएक नया पेज दिखाई देगा, जहां उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करना होगा। अब प्रवेश पत्र आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा। एडमिट कार्ड पर विवरण सत्यापित करें और उसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
ये खबर भी पढ़ें : उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई गई, केंद्र की ओर से नोटिफिकेशन जारी
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे उस पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। प्रवेश पत्र के साथ-साथ अभ्यर्थियों को एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी, जिसमे वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट सहित कोई भी डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : टेलिकॉम कंपनी जियो ने ग्राहकों केलिए एक जबरदस्त प्लान – Pratidin Rajdhani