टेक-ऑटोमोबाइल

डिजायर 2024 सीएनजी के बेस वेरिएंट को खरीदना होगी समझदारी या नहीं,जानें डिटेल

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में मारुति की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में Maruti Dzire 2024 की नई जेनरेशन को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस कार में CNG के बेस वेरिएंट के तौर पर VXI को ऑफर किया जाता है। क्‍या इस वेरिएंट को खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है या नहीं। इसमें कितना दमदार इंजन और फीचर्स दिए गए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई नई जेनरेशन
मारुति की ओर से नई जेनरेशन Maruti Dzire 2024 को भारतीय बाजार में 11 November 2024 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसे कई वेरिएंट्स और ईंधन के विकल्‍पों के साथ लाया गया है। इसमें CNG के बेस वेरिएंट के तौर पर VXI को ऑफर किया जा रहा है।

Dzire 2024 में कैसे हैं फीचर्स

Compact Sedan Car Segment में ऑफर की गई नई जेनरेशन Maruti Dzire 2024 के CNG बेस वेरिएंट VXI में भी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। इसमें 14 इंच के स्‍टील रिम और 15 इंच अलॉय का विकल्‍प, एलईडी हाई माउंट स्‍टॉप लैंप, एलईडी रियर लैंप, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, शॉर्क फिन एंटीना, प्रोजेक्‍टर हेडलाइट्स, सेंटर रूम लैंप, को-ड्राइवर साइड सनवाइजर के साथ वैनिटी मिरर, ड्राइवर साइड सनवाइजर के साथ टिकट होल्‍डर, फ्रंट डोर आर्मरेस्‍ट, ब्‍लैक और बेज इंटीरियर, लो-फ्यूल वॉर्निंग लैंप, एमआईडी, एडजस्‍टेबल फ्रंट सीट हेडरेस्‍ट, ऑटो अप-डाउन और पिंच गार्ड पावर विंडो, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्‍ले, स्‍टेयरिंग माउंटिड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्‍स, ऑन बोर्ड वॉयस असिस्‍टेंट, यूएसबी, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, चार स्‍पीकर रियर एसी वेंट, इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल आउटसाइड रियर व्‍यू मिरर, हाइट एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, पावर विंडो, रिमोट की-लैस एंट्री, डिजिटल एसी, टिल्‍ट स्‍टेयरिंग फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है सुरक्षित
डिजायर 2024 के CNG बेस वेरिएंट को भी कंपनी ने काफी सुरक्षित बनाने की कोशिश की है। इसमें कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया गया है जो इसके बेस वेरिएंट में भी मिलते हैं। डिजायर 2024 CNG के बेस वेरिएंट में स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर डिफॉगर, इंजन इमोबिलाइजर, छह एयरबैग, हाई स्‍पीड वॉर्निंग अलर्ट, थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट, सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, सुजुकी हार्टेक्‍ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्‍ट के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कितना दमदार इंजन
मारुति की ओर से नई डिजायर 2024 CNG में 1.2 लीटर की क्षमता का नया जेड सीरीज इंजन आइडल स्‍टार्ट/स्‍टॉप के साथ दिया गया है। जिससे इसे 51.3 किलोवाट की पावर और 101.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया जाता है। सीएनजी वेरिएंट मेकं 37 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 55 लीटर की क्षमता का सीएनजी टैंक दिया जाता है। कंपनी के मुताबिक इसे एक किलोग्राम सीएनजी में 33.73 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जल्‍द ही इस गाड़ी का हम रिव्‍यू करेंगे, जिसके बाद सही माइलेज की जानकारी दी जाएगी।

Dzire 2024 की कितनी है कीमत
कंपनी की ओर से नई जेनरेशन Maruti Dzire 2024 CNG VXI को 8.74 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन -हार नहीं मानूँगा रुकिए लेना है गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल से भी बढ़िया फोन? ये है कुछ कमाल के विकल्प अपना मेकअप कभी किसी के साथ शेयर न करें! जानिए क्यों। कौन सी हैं साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्में