
छत्तीसगढ़
Trending
छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को सभी वर्गाें ने सराहा, व्यापारी, पत्रकार, कर्मचारी संघ सहित महिला समुहों ने किया स्वागत
जिला जनसंपर्क कार्यालय जिला रायपुर
रायपुर 03 मार्च 2025 l मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में वित्तमंत्री श्री ओपी चौधरी द्वारा आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया। जिले में युवा, व्यावसायी, महिलाओं सहित सभी वर्गाें ने इस बजट का स्वागत किया तथा अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है।
प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आज घोषित किए गए बजट का स्वागत किया है। उन्होंने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय के लिए नवा रायपुर में रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की सराहना की है। श्री परवानी ने कहा कि बजट में ईवे बिल की राशि की डबल करने और वैट के 25 हजार रूपए के नीचे से कम राशि वाले मामलों को माफ करने की भी घोषणा की है। यह भी स्वागत योग्य है। जिससे करीब 62500 व्यापारियों के मामले थे वे समाप्त हो गए। इससे बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही नई उद्योग नीति में जो सब्सिडी तथा अन्य प्रावधान किए हैं, इससे उद्योगों को निश्चित तौर पर गति मिलेगी। युवा, किसान व्यापारी, उद्यमी सभी वर्गाें को देखकर बनाया गया यह बजट जन आकांक्षाओं और आशाओं को साकार करने वाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा वित्त्तमंत्री जी का धन्यवाद दिया है।
कर्मचारी वर्ग ने भी इस बजट की विशेष रूप से सराहना की है। राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री अश्वनी चेलक ने कर्मचारियों की डीए तीन प्रतिशत से बढाकर 53 प्रतिशत करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि जिससे कर्मचारियों में उत्साह की लहर है। समावेशी बजट की प्रशंसा करते हुए बिहान समुह की महिला श्रीमती आयुषी शुक्ला ने कहा कि महिला को आत्मनिर्भर बनाने में इस बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। लखपति दीदी योजना के तहत आज महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं। आज बजट में जो 800 करोड़ का प्रावधान किया गया है निश्चित रूप से यह राशि हम महिलाओं को आगे बढ़ने तथा और अच्छा करने में मदद करेगी। रायपुर शहर के वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर पाण्डेय इस बार बजट में पत्रकारों के हितों को ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए पत्रकारों की सम्मान निधि की राशि दुगुना करते हुए 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार कर पत्रकारों का सम्मान बढ़ाया है। साथ ही प्रेसक्लब के रिनोवेशन और विस्तार के लिए 1 करोड़ रूपए का बजट का प्रावधान महत्वपूर्ण है। पत्रकार साथियों के लिए जो एक्सपोजर विजिट किया गया है वह पत्रकार साथियों के सीखने और सिखाने का महत्वपूर्ण मंच साहिब होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले सामाजिक संस्था युवा पहल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राहुल शर्मा ने कहा कि बजट में 100 बिस्तर का अस्पताल डॉ भीमराव अम्बेडकर हास्पीटल में उन्नत कार्डियक संस्थान का आधुनिकीकरण, मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में गरीब निःसंतान दंपत्तियों के लिए एआरटी (आईवीफ) की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। इससे राजधानीवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी सुविधा मिलेगी। पैसे की कमी की वजह से कई दंपत्ति आईवीफ का लाभ नहीं उठा पाते अब उन्हें यह सुविधा आसानी से मिलेगी।
रेलवे यात्री कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव दत्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकार का बजट रायपुर, दुर्ग में मेट्रो ट्रेन की सर्वे की घोषणा की है वह स्वागत योग्य है। इस मार्ग में प्रतिदिन सैकड़ों लोग यात्रा करते हैं। भविष्य में मेट्रो ट्रेन शुरू होने से बड़ी सुविधा मिलेगी।