देश-विदेश
Trending

एक पहिए के बगैर विमान की काठमांडू में लैंडिंग 

काठमांडू । नेपाल के हवाई क्षेत्र में एक विमान बिना एक पहिए के जनकपुर से काठमांडू में लैंड किया और पायलट को इस बात का पता भी नहीं चला। हालांकि विमान सुरक्षित लैंड हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जनकपुर से काठमांडू के लिए आए बुद्ध एयर के विमान के एक पहिया के बगैर लैंडिंग कराने के कारण नेपाल की हवाई सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार शाम बुद्ध एयर का विमान संख्या U4 508 जनकपुर से शाम 16:39 बजे रवाना हुआ और 17:05 बजे काठमांडू में लैंड हुआ। इस दौरान विमान का एक पहिया नहीं दिखा। इस बात का पता पायलट को तब हुआ जब अगले गंतव्य के लिए उड़ान भरने से पहले विमान की जांच की जा रही थी।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ज्ञानेन्द्र भुल ने बताया कि पायलट को पोस्ट फ्लाइट चेक के दौरान नोज गियर (अगला पहिया) नहीं होने की खबर लगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस पहिए के बारे में तत्काल पता लगाने के लिए जनकपुर विमानस्थल को सूचना दी गई।
जनकपुर विमानस्थल में ढूंढ़ने पर पता चला कि इस विमान का एक पहिया वहीं रनवे पर पड़ा था और उसके नॉट वोल्ट टूटे हुए थे। ज्ञानेन्द्र भुल ने बताया कि रनवे पर यू टर्न लेते समय यह पहिया निकल गया था। विमान के पुराने मॉडल का होने के कारण पहिया की तरफ न तो कैमरा लगा होता है और ना ही सेंसर की सुविधा है, जिस कारण पायलट को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।
प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद बुद्ध एयर के जहाज 9N AHN को ग्राउंडेड कर इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद भी इसकी तकनीकी जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रूप से इसमें जनकपुर विमानस्थल के बुद्ध एयर के ग्राउंड स्टाफ की लापरवाही लग रही है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नैनीताल में घूमने के बेस्ट ठिकाने, ये यादें रहेंगी सुहाने घी के साथ इन चीजों का मेल, सेहत के लिए बिगाड़े खेल इस Weekend आपके परिवार के साथ देखें ये शानदार मूवी सैमसंग गैलेक्सी S24+ पर धमाकेदार ₹43,000 की छूट