
चोरी का समान बेचते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी, पाईप व घरेलू सामान बरामद
चोरी का समान बेचते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी, पाईप व घरेलू सामान बरामद
बिलासपुर। प्रार्थी शिवाराम धुरी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 मई के रात्रि में प्रार्थी के मकान का दरवाजा तोडकर प्लास्टिक पाईप व घरेलू सामान जुमला 45000 रूपये अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम रवाना हुई। इसी क्रम मे मुखबीर से सूचना मिला कि सचिन नामदेव नाम का लडका घरेलू सामान बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहा है सूचना पर संदेही सचिन नामदेव का पतासाजी कर थाना लाकर पूछताछ करने गोल मटोल जवाब दे रहा था जिसे कडाई से पूछताछ करने पर अपने साथी राजेश धुरी के साथ कोरमी से प्लास्टिक बोर पाईप व घरेलू सामान चोरी करना स्वीकार किये। प्रकरण के दोनो आरोपी से चोरी हुये प्लास्टिक बोर पाईप व घरेलू सामान जप्त कर दोनो को गिरफ्तार किया गया.

नाम आरोपीगण – 1. सचिन सोनवानी उर्फ डिलर उर्फ बुचवा पिता बलदाऊ सोनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. राजेश धुरी उर्फ मिर्ची पिता दशरथ धुरी उम्र 21 वर्ष निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)