टेक-ऑटोमोबाइल

बीच सफर के दौरान बाइक बंद होने से बचाएं, इन उपायों को अपनाएं

नई दिल्‍ली। देश में ज्‍यादातर लोग दो पहिया वाहन का उपयोग करते हैं। जिनमें से कई लोग लापरवाही बरतते हैं और बाइक को नुकसान पहुंचाते हैं। हम इस खबर में आपको ऐसे चार टिप्‍स बता रहे हैं, जिनको ध्‍यान रखकर बाइक को बीच सफर में बंद होने से बचाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : इतनी है पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा भारत के लिए दिए गए योगदान – Pratidin Rajdhani

स‍मय पर करवाएं सर्विस

कुछ लोग बाइक की सर्विस को समय पर करवाने की जगह काफी देर से करवाते हैं। ऐसा करने से कई तरह के नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है, जिनमें से एक परेशानी बीच सफर में बाइक का बंद होना भी होती है।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आपको भी पैसे आकर्षित करने हैं तो कीजिए ये वास्तु टिप्स – Pratidin Rajdhani

अगर समय पर सर्विस करवाई जाए तो कुशल मेकैनिक भविष्‍य में आने वाली परेशानियों को पहले ही समझ लेता है और उनको दूर कर कई तरह की परेशानियों से आप सुरक्षित रह सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : नशे में लड़खड़ाकर धड़ाम से गिरीं मौनी रॉय,वीडियो हुआ वायरल

बाइक का फिल्‍टर करें साफ

अगर बाइक के फिल्‍टर को नियमित अंतराल पर साफ किया जाए तो भी बीच सफर में बाइक बंद होने से बचाई जा सकती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बाइक के इंजन को सही तरह से चलाने के लिए हवा की जरूरत होती है। इंजन तक साफ हवा पहुंचाने का काम एयर फिल्‍टर का होता है।

ये खबर भी पढ़ें : मूंगदाल से बनाएं टेस्टी और हेल्दी डिशेज

अगर एयर फिल्‍टर गंदा हो और चोक हो जाए तो फिर इंजन तक उचित मात्रा में हवा जाने में परेशानी होती है। जिससे कई बार बाइक बीच सफर में बंद भी हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : हेल्दी रहने के लिए WHO ने कुछ टिप्स शेयर किए

स्‍पार्क प्‍लग रखें साफ

बाइक में स्‍पार्क प्‍लग का साफ रहना भी आपको बीच सफर में किसी भी परेशानी से बचा सकता है। स्‍पार्क प्‍लग का काम ईंधन को जलाने के लिए जरूरी स्‍पार्क देना होता है।

ये खबर भी पढ़ें : खराब मौसम के बीच चमोली में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

लेकिन अगर यह गंदा हो जाए या फिर स्‍पार्क प्‍लग खराब हो जाए तो फिर बाइक बीच सफर में बंद भी पड़ सकती है। इसलिए नियमित तौर पर स्‍पार्क प्‍लग की सफाई करने पर भी यह खतरा कम हो जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम 2 का आ गया है नया सीज़न! क्या है नया इस बार – Pratidin Rajdhani

पेट्रोल भी है जरूरी

किसी भी इंजन को चलाने के लिए पेट्रोल का उचित मात्रा में होना काफी जरूरी होता है। लेकिन कई बार लोग अपनी बाइक को बेहद कम पेट्रोल या रिजर्व मोड में ही चलाते हैं। जिससे कई बार बाइक बीच सफर में ही बंद हो जाती है। इसके अलावा कम पेट्रोल के साथ बाइक चलाने पर कई और भी नुकसान लंबे समय में होने का खतरा बढ़ता है।

ये खबर भी पढ़ें : टीवीएस जुपिटर 110 2025, एक स्टाइलिश स्कूटर हुआ लॉन्च – Pratidin Rajdhani

इसलिए कोशिश करें कि बाइक में पेट्रोल टैंक कम से कम आधा भरा हुआ रखें। इससे न सिर्फ बाइक बंद होने से बचाया जा सकता है, बल्कि इस तरह से बाइक में और भी परेशानियों को दूर रखने में मदद मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : दिन का एक गाजर खाएं और देखें कमाल के फ़ायदे – Pratidin Rajdhani

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इतनी गर्मी और बढ़ती उम्र में भी आंखों का ध्यान रखे इससे वास्तु बताए मटका रखने की सही जगह ससुराल में स्टाइल के साथ ट्रेडिशन – बस एक बनारसी साड़ी में Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी