दिल्ली
Trending

विस चुनाव : आम आदमी पार्टी  ने चाैथी सूची में 38 उम्मीदवारों का किया ऐलान 

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) ने शेष सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवाराें की घाेषणा की दी है। पार्टी ने रविवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर 38 उम्मीदवारों के नाम घाेषित कर दिए। इससे पहले आआपा तीन लिस्ट जारी कर 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इनमें सबसे खास बात है कि पार्टी ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश के पर्यटन को मिली नई पहचान : मधेश्वर पहाड़ को मिला शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति शिवलिंग होने का गौरव

ये खबर भी पढ़ें : Gold Price Today : सर्राफा बाजार में तेजी , महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज का ताजा रेट

आआपा ने अपनी चाैथी सूची में पार्टी में शामिल होने वाले रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट कर उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह आआपा ने बुराड़ी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिन्द्र गोयल, बवाना से जय भगवान, सुल्तापुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत, नांगलोई जाट से रघुवेंद्र शौकिन, शालिमार बाग से वंदना कुमारी, शकूर बस्ती से सत्येन्द्र कुमार जैन, त्रीनगर से प्रीती तोमर, वजीराबाद से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेख पति त्रिपाठी और सदर बाजार से सोम दत्त काे उम्मीदवार बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें : अभिनेता सनी देओल रामायण में हनुमान के किरदार में नजर आएंगे 

इसी तरह मटिया महल से शोहब इकबाल, बलीमारान से इमरान हुसैन, करोल बाग से विशेष रवि, मोती नगर से शिव चरण गोयल, राजौरी गार्डन से धनवंती चंदेला, हरि नगर से राज कुमारी ढिल्लो, तिलक नगर से जनरेल सिंह, विकासपुरी से महिन्द्र यादव, उत्तम नगर से पोश बलयान, द्वारका से विनय मिश्र, दिल्ली कनटेमेंट से विरेन्द्र सिंह कादयान, राजेन्द्र नगर से दुर्गेश पाठक, न्यू दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आरके पुरम से प्रतिला टोकस, महरौली से नरेश यादव, अंबडेकर नगर से अजय दत्त, संगम विहार से दिनेश, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, कालकाजी से आतिशी, तुगलकाबाद से शशिराम, ओखला से अमानतउल्लाह खान, कोंडली से कुलदीप कुमार, बदरपुर से गोपाल राय और गोकुलपुर से सुरेंद्र कुमार काे उम्मीदवार बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश में लगातार चौथे महीने महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं को झटका

इस बीच अरविंद केजरीवाल ने साेशल मीडिया पर एक ट्वीट कर कहा कि, ‘आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। भाजपा गायब हैं। उनके पास ना मुख्यमंत्री का चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है।

ये खबर भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने चेंज किए कपड़े, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स

उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है- केजरीवाल हटाओ, उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं, केजरीवाल को खूब गाली दी।

ये खबर भी पढ़ें : घर में एक से अधिक शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं – Pratidin Rajdhani

आगे केजरीवाल ने लिखा कि, ‘हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को।’

ये खबर भी पढ़ें : मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कौन से ऐसे भारतीय हस्तियां है जिन्होंने की “वाइट वेडिंग”?आइये एक नज़र डालें प्रदूषण के कारण चेहरा दिख रही है बेजान?फॉलो करें कुछ टिप्स! क्रिसमस आ रहा है और आप अभी भी घर पर हैं? मनाइये यह क्रिसमस इन शानदार प्लेसस पे! सुषमा के स्नेहिल सृजन – शीत लहर