शहर में निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
शहर में निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान, निजात अभियान शुरू किया गया है जिसमें नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाकर शहर में बैनर पोस्टर एवं कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को न केवल जागरूक जागरूक किया जा रहा है ,अपितु नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है ,साथ ही नशे के गिरफ्त में आए लोगो की काउंसलिंग कर उनको नशे से निजात दिलाया जा रहा है।।
इसी तारतम्य में 6 मई को थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा कलेक्ट्रेट गार्डन में निजात अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर ऑटो चालक संघ के लोगो को तथा न्यू सर्किट हाउस, कटोरा तालाब, पंजाबी कालोनी, पंचशील नगर, राजातालाब, झण्डा चौक एवं ताजनगर क्षेत्र में लगभग 500 से 600 लोगो को एकत्र कर नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए जागरूकता कार्यक्रम किया गया तथा इस अभियान में शामिल होकर समाज को नशामुक्त बनाने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये अपील की गई है। रायपुर पुलिस का निजात अभियान लगातार जारी रहेगा।