दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा, लहराया परचम
दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा, लहराया परचम
लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है। देश में BJP+293 और एनडीए गठबंधन ने 233 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं अन्य 17 लोगों ने जीत हासिल की है। दिल्ली में बीजेपी ने सभी सातों सीटों पर एक बार फिर जीत हासिल कर ली है। इससे पहले 2014 और 2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने सभी सातों सीटें जीत ली थीं। इसके साथ ही बीजेपी ने इस बार दिल्ली में एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है। उसके तीनों पूर्व मेयर और तीनों मौजूदा प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और हर्ष मल्होत्रा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए हैं। वहीं आप के हाथ खाली रह गए।
राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी जीत उत्तर-पश्चिमी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया दर्ज की है। उन्होंने 2.90 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीता है। उनके बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी ने 1.38 लाख वोटों के अंतर से कन्हैया कुमार को हराकर चुनाव जीता है।
बीजेपी ने इस बार दिल्ली में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। उसके तीनों पूर्व मेयर और तीनों मौजूदा प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और हर्ष मल्होत्रा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए हैं।
योगेंद्र चंदोलियाः उत्तर पश्चिमी सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने सबसे ज्यादा 2,90,849 वोट के अंतर से जीत हासिल की है। उन्हें कुल 8,66,483 वोट मिले हैं। उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कांग्रेस के उदित राज को 5,75,634 वोट मिले हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हंसराज हंस ने ये सीट 5,53,897 वोट के अंतर से जीती थी।
मनोज तिवारीः उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी (Manoj Tiwari ) ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1,38,778 वोटों से हरा दिया है। मनोज तिवारी को कुल 8,24,451 और कन्हैया कुमार को कुल 6,85,673 वोट मिले हैं। खास बात है कि ये सीट कन्हैया कुमार की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रही। मनोज तिवारी ने 2019 के लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित को 3,66,102 वोटों के अंतर से हराया था।
कमलजीत सहरावतः पश्चिमी दिल्ली सीट पर बीजेपी की कमलजीत सहरावत ने 1,99,013 वोट के अंतर से जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा को कुल 6,43,645 वोट मिले हैं। वहीं कमलजीत सहरावत को कुल 8,42,658 वोट मिले हैं।
रामवीर सिंह बिधूड़ीः दक्षिणी दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान को 1,24,333 वोट से हराया। रामवीर बिधूड़ी को कुल 6,92,832 वोट मिले हैं जबकि आप उम्मीदवार सहीराम को कुल 5,68,499 वोटों से संतोष करना पड़ा।
प्रवीण खंडेलवालः दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को कुल 89,325 वोट से हराया। प्रवीण खंडेलवाल को कुल 5,16,496 और जेपी अग्रवाल को 4,27,171 वोट मिले हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली में सबसे पहले प्रवीण खंडेलवाल को ही विनिंग कैंडिडेट घोषित किया था।
हर्ष मल्होत्राः पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा ने 93,663 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराया है। हर्ष मल्होत्रा को कुल 6,64,819 वोट और कुलदीप कुमार को कुल 5,71,156 वोट हासिल हुए हैं।