छत्तीसगढ़

बस दुर्घटनाग्रस्त : ड्यूटी के लिए जवान को किया गया था रवाना, पलटा वाहन, हुए घायल

बस दुर्घटनाग्रस्त : ड्यूटी के लिए जवान को किया गया था रवाना, पलटा वाहन, हुए घायल

बस्तर। रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये सभी जवान चुनावी ड्यूटी में कोंडागांव जा रहे थे। इस हादसे में 11 जवान और ड्राइवर घायल हुए हैं। ये सभी जवान 188 बटालियन के हैं। जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गयी। आनन फानन में घायल जवानों को बाहर निकालकर मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सभी जवान पुस्पाल कैम्प से रवाना हुए थे। रतेंगा अंधा मोड़ पर एम्बुलेंस रोड से नीचे उतरने से पलट गई। हादसे में घायल 7 जवानों को डिमरापाल मेडिलकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि बस्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नक्सलियों के उत्पात पर नकेल कसने के लिए पुलिस के साथ ही CRPF के जवान लगातार क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ सर्चिंग और गश्त कर रहे है। बताया जा रहा है कि बस्तर में आज CRPF जवानों को एंबुलेंस में लोहंडीगुड़ा से कोंडागांव चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना किया गया था।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका