
Business News : लॉन्च हुई पावरफुल क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक
Business News : लॉन्च हुई पावरफुल क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक
MXmoto M16 : इलेक्ट्रिक पावर और ग्रीन रेवोल्यूशन को प्रमोट करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी MXmoto ने इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इंडियन राइडर्स के लिए मेटल स्ट्रॉन्ग M16 इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक वारंटी के साथ आती है. कंपनी ग्राहकों को बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है. इसके अलावा 80,000 सीमलैस राइडिंग और 3 साल की मोटर और कंट्रोलर पर वारंटी दे रही है. इस बाइक में कंपनी ने मेटल बॉडी को दिया है, जो इस बाइक को बॉक्सी और हैवी लुक दे रही है.

220 किलोमीटर की लॉन्ग रेंज
कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 160-220 किमी की दूरी तय कर सकती है. हर चार्ज पर यूजर के 1.6 यूनिट बिजली की खपत होगी और 3 घंटे से कम समय में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4,000 वाट का BLDC हब मोटर दिया गया है, जो कि 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर भी दिया गया है जो कि पावर आउटपुट को रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 16% तक बढ़ाता है.