CBSE 10वीं की परीक्षाएं खत्म, रिजल्ट कब होगा जारी ?
CBSE 10वीं की परीक्षाएं खत्म, रिजल्ट कब होगा जारी ?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को संपन्न हुई। परीक्षाएं खत्म होने के बाद कॉपियों की चेकिंग होगी और फिर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट cbse.gov.in पर घोषित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट मई में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, रिजल्ट घोषित करने को लेकर अभी तक किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
पिछले साल 12 मई को घोषित किए गए थे रिजल्ट
पिछले साल बोर्ड ने 14 फरवरी से 21 मार्च तक कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम 12 मई को घोषित किए गए थे। वहीं, 2022 में सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। टर्म -1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी और टर्म-2 की परीक्षा मई-जून में हुई थी। बोर्ड ने 22 जुलाई 2022 को दोनों सत्रों के अंकों को मिलाकर रिजल्ट जारी किया था।