रामलला के प्राणप्रतिष्ठा में शामिल होने चेंबर अध्यक्ष चले अयोध्या
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, बताया कि अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के विशेष आमंत्रण पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के साक्षी बनने ‘‘राम जन्मभूमि ‘‘अयोध्या‘‘ को प्रस्थान हुए।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी जी ने कहा कि अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का विशेष आमंत्रण मिलने पर अभिभूत हूं। श्रीराम सारे संसार के हैं और सारा संसार श्रीराम का है। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ईश्वर ने मुझे इस पल का साक्षी होने का अवसर प्रदान किया है जिसके लिए मैं सदैव प्रभु राम का ऋणी रहूंगा। अयोध्या में कल प्रभु श्रीराम के गर्भ ग्रह में विराजमान होने से जन-जन का जीवन धन्य हो जायेगा। रामलला के प्राणप्रतिष्ठा की मैं समस्त प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित करता हूं। चेंबर पदाधिकारीगण जय श्री राम का नारा लगाते हुए पारवानी जी को माना विमानतल तक छोड़ने पहुंचे जिनमें चेंबर महामंत्री अजय भसीन, आईटी सेल प्रभारी कैलाश खेमानी, मंत्री शंकर बजाज, निलेश मूंधड़ा, शंकर सचदेव, राजेश शर्मा, युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल, कैट सीजी चैप्टर के कार्यकारी अध्यक्ष वासु मखीजा, युवा कैट अध्यक्ष अवनीत सिंह एवं पुनीत पारवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।