अमेठी । जिले के थाना शिवरतनगंज अंतर्गत आहोरवा भवानी में दलित शिक्षक परिवार का सामूहिक नरसंहार करने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा की अमेठी पुलिस के साथ देर रात मुठभेड़ हो गई है। अभियुक्त चंदन वर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल अभियुक्त को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में भर्ती कराया है।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
उल्लेखनीय है कि यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को दोपहर बाद अभियुक्त चंदन वर्मा को गौतमबुद्ध नगर के जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर थाना शिवरतनगंज में दाखिल किया था। जिसका खुलासा देररात्रि 11 बजे के करीब अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय गौरीगंज में किया। इसके उपरांत पुलिस चंदन वर्मा को लेकर घटना में प्रयुक्त की गई पिस्तौल को बरामद करने के लिए चार लाेगाें के हत्याराेपी चंदन वर्मा द्वारा बताए गए स्थान पर ले जाया जा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें : Vivo V50 सीरीज को लेकर सामने आई डिटेल
तभी पूरे विंध्या दीवान नहर पटरी के पास जंगल में पहुंचते ही चंदन वर्मा ने एक दरोगा की पिस्तौल छीन कर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। तत्काल पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए हत्याराेपी चंदन वर्मा पर जवाबी फायरिंग किया। जिससे उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। पैर में गोली लगते ही चंदन वहीं पर गिर पड़ा और रोने लगा। इसके बाद पुलिस ने घायल चंदन वर्मा को इलाज के लिए सीएचसी तिलोई पहुंचाया।
ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani
इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन अक्टूबर को थाना शिव रतनगंज के ग्राम अहोरवा भवानी में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके मुख्य अभियुक्त चंदन वर्मा को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त से की गई पूछताछ के आधार पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बारामगी के लिए पुलिस उसे लेकर गई थी। इसी के दौरान उप निरीक्षक मदन कुमार से अभियुक्त चंदन वर्मा ने पिस्टल छीन कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने के लिए हमला किया। पुलिस पार्टी द्वारा भी बचाव में फायर किया गया। जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। अभियुक्त को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़