Join us?

छत्तीसगढ़
Trending

स्वच्छता ही सेवा अभियान : सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में 1843 सफाई मित्र लाभान्वित

आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने शिविर का निरीक्षण कर सफाई मित्रों को योजनाओं का लाभ लेने किया आव्हान

रायपुर । आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिषन शाखा द्वारा नगर निगम जोन 1 , 3, 5, 8, 9 के सफाई मित्र कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शंकरनगर के बीटीआई मैदान में लगाया गया । शिविर को सफाई मित्रों का अच्छा प्रतिसाद मिला एवं शिविर में 1843 सफाई मित्र प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए । रायपुर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा ने शिविर स्थल पर पहुंचकर बी.पी. की जांच करवायी। उत्तर विधायक ने सफाई मित्रों से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगाये गये सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में अधिकाधिक संख्या में आकर उसका लाभ उठाने का आव्हान किया।

नगर निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने शिविर स्थल की व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन निगम अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त  रमाकांत साहू, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन कमिश्नर   हितेन्द्र यादव, जसदेव सिंह बाबरा, विमल शर्मा, अरूण धु्रव, संतोष पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिशन शाखा के कार्यपालन अभियंता  रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता  योगेश कडु, संबंधित जोनो के कार्यपालन अभियंता, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी की उपस्थिति में किया। आयुक्त ने सफाई मित्रों से चर्चा कर उन्हें मिल रहे योजनाओं के लाभ की जानकारी ली । आयुक्त ने उन्हें केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की लाभदायी योजनाओं की जानकारी दी । प्रधानमंत्री जन धन योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत विभाग की पीएम सूर्य घर योजना, राषन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन , श्रम विभाग, आयुष्मान कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना, अमृत मिशन योजना, नल कनेश्नन, स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल मोबाईल यूनिट योजना की जानकारी दी गई। आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने सफाई मित्रों से केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की लाभदायी योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने का आव्हान किया।

उन्होने कहा कि एक डोम के नीचे सफाई मित्र कर्मचारी स्वास्थ्य जांच करवाने सहित सभी योजनाओं का लाभ सहज प्राप्त कर सकते है। इसके लिए उन्हें अपने साथ अपना राषन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लेकर शिविर में आना चाहिए। ताकि शासन की मंशा अनुसार सफाई मित्रों को तत्काल लाभ विभिन्न योजनाओं में प्राप्त हो सके। आज के षिविर में नोडल अधिकारी जोन 5 जोन कमिष्नर  विमल शर्मा ने जानकारी दी कि आज के सफाई मित्र सुरक्षा षिविर आयोजन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 1843 सफाई कर्मचारी शिविर  से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए है। प्रधानमंत्री जनघन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योेति बीमा योजना के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से 63, बैंक आफ बडौदा शंकरनगर, छेरीखेरी से 39, स्टेट बैंक आफ इंडिया से 74, केनरा बैंक से 29 पंजीयन किये गये। 53 नये राषन कार्ड बनाये गये, 110 के राशन कार्ड का नवीनीकरण किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत 36 सफाई मित्रों का पंजीयन किया गया।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा षिविर में 83 सफाई मित्रों को पंजीकृत किया गया। श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड के लिये 19 नये पंजीयन किये गये, जबकि श्रमिक कार्ड में 62 सफाई मित्रों में सुधार कार्य करवाया। षिविर में 27 आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। जबकि पीएम स्वनिधि योजना में 45 सफाई मित्रों का पंजीयन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में 155 सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच की गई। अमृत मिशन योजना नल कनेक्षन हेतु 21 सफाई मित्रों ने शिविर में आवेदन किया। मेडिकल मोबाईल यूनिट में 805 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच 100 योजना के तहत टी.बी. जांच एवं एक्स रे जांच 111 सफाई मित्रों की शिविर  स्थल पर की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button