
कलेक्टर ने अभिषेक डांगे के घर पहुँचकर दी शुभकामनाएँ, यूपीएससी में 452 वाँ रैंक की हासिल
कलेक्टर ने अभिषेक डांगे के घर पहुँचकर दी शुभकामनाएँ, यूपीएससी में 452 वाँ रैंक की हासिल
रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने अभिषेक डांगे को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2024 में चयनित होने पर उनके घर पहुँचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिले के होनहार अभिषेक डांगे ने यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की है सफलता। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने अभिषेक के घर पहुंचकर दी शुभकामनाएं, अपने हाथों से खिलाई मिठाई एवं श्रीफल तथा शॉल देकर दिया शुभकामनाएँ । डॉ. गौरव ने अभिषेक के माता पिता को भी पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दिया। कलेक्टर कहा कि अभिषेक की सफलता पर पूरे रायपुर एवं छत्तीसगढ़ को गर्व है। उन्होंने अपनी मेहनत व लगन से यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने नालंदा लाइब्रेरी में घंटों अध्ययन कर यह लक्ष्य हंसिल किया। हमने तक्षशिला रीडिंग ज़ोन का निर्माण किया है। ताकि राजधानी में प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल वातावरण निर्मित हों और युवाओं को बेहतर माहौल मिले। हमे आशा है कि भविष्य में अधिक संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर प्रदेश नाम रोशन करेंगे।

अभिषेक डांगे यूपीएससी की तैयारी के लिए नालंदा परिसर लाइब्रेरी को दिया श्रेय
ग़ौरतलब है अभिषेक डांगे यूपीएससी की तैयारी नालंदा परिसर लाइब्रेरी में पूर्ण किया। आज मुख्य परीक्षा परिणाम आने पर अभिषेक ने नालंदा परिसर लाइब्रेरी को श्रेय दिया। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद तथा एडीएम देवेंद्र पटेल उपस्थित थे।