
आयुक्त अबिनाश मिश्रा का बीएसयूपी कॉलोनी दौरा, विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश
रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत केन्द्र प्रवर्तित योजना बीएसयूपी आवासीय कॉलोनी रावतपुरा और काठाडीह परिसर को रहवासियों के लिए शीघ्र सुविधायुक्त बनाने की दृष्टि से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन एवं उद्यान निर्माण एवं विकास सहित सौंदर्यीकरण, मकानों की आवश्यक मरम्मत एवं सुधार के प्रगतिरत कार्यों का कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया. नगर निगम द्वारा शीघ्र बीएसयूपी आवासीय कॉलोनी रावतपुरा एवं काठाडीह को रहवासियों के लिए सुविधायुक्त बनाने की तैयारी की जा रही है. आयुक्त ने प्रगतिरत विकास कार्यों को सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता युक्त तरीके से प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
