
निगम उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा और डॉक्टर दिव्या चन्द्रवंशी ने मतदान केन्द्रोँ में पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा
रायपुर । आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा और डॉक्टर दिव्या चन्द्रवंशी रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत फारेस्ट कॉलोनी सामाजिक वानिकी वन मंडल परिसर के सभी मतदान केन्द्रोँ सहित नगर निगम जोन 1 के गोगांव स्कूल सहित अन्य मतदान केन्द्रोँ, जोन 2 के तहत ऑफिसर्स कॉलोनी देवेन्द्र नगर सामुदायिक भवन, जोन 3 क्षेत्र के तहत सामाजिक वानिकी वन मंडल भवन के सभी मतदान केन्द्रोँ, जोन 7 के तहत मायाराम सुरजन शासकीय कन्या शाला चौबे कॉलोनी, जोन 8 के तहत दिशा कॉलेज रामनगर, विवेकानंद विद्यापीठ कोटा, भारत माता स्कूल टाटीबंध, अशोक नगर प्राथमिक शाला, रायपुरा स्कूल के मतदान केन्द्रोँ सहित अनेक मतदान केन्द्रोँ की व्यवस्थाओं का सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

मतदान केन्द्रोँ की व्यवस्थायें देखकर आवश्यक निर्देश सम्बंधित जोन अधिकारियों को दिए. सभी मतदान केन्द्रोँ में आवश्यक मूलभूत सुविधायें छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के दिशा – निर्देश अनुरूप सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ तत्काल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैँ ।
अनेक मतदान केन्द्रोँ का अवलोकन करते हुए उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा एवं डॉक्टर दिव्या चन्द्रवंशी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ( स्थानीय निर्वाचन ) के दिशा – निर्देश अनुसार सभी मतदान केन्द्रोँ में आवश्यकता के अनुसार छाया की व्यवस्था करवाने, सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था शौचालय की सफाई व्यवस्था और सभी मतदान केन्द्रोँ के सम्पूर्ण परिसरों में स्वच्छता कायम करने का कार्य करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए और समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधायें तत्काल उपलब्ध करवाकर शत – प्रतिशत मतदान केन्द्रोँ में तैयारियां पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ।