Join us?

अपराध

CRIME : देशभर में ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर 30 जनवरी पुलिस ने देश भर में आम लोगों को फोन पर प्रलोभन देकर ठगी करने वाले बदमाश को पकड़ा हैं वहीं कई मामलो का खुलासा हुआ हैं ।
पुलिस ने बताया कि आमानाका नंदनवन रोड स्थित रस ब्यूटी प्रा.लि. कम्पनी में आई.टी डिपार्टमेंट का कार्य देखता है। कम्पनी में स्कीन केयर प्रोडक्ट एवं हर्बल प्रोडक्ट बनाकर ऑनलाईन प्रोडक्ट की बिक्री भारत के विभिन्न राज्यों के शहरों में की जाती है। दिनांक 30.11.2023 को प्रार्थी को सूचना प्राप्त हुई की अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा कम्पनी के कस्टमरों को लगातार फोन कर उन्हें कम्पनी के प्रोडक्ट को स्कीम के तहत खरीदने का प्रलोभन देकर कम्पनी के कस्टमरों से रूपयों का भुगतान अपने द्वारा भेजे लिंक से कराकर कम्पनी के कस्टमरों से ठगी किया गया है जिसके कारण कम्पनी को कस्टमरों का नुकसान हुआ है। जिस पर अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 21/2024 धारा 420 भादवि. एवं 66सी, 66डी आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके कस्टमरों से विस्तृत पूछताछ कर अन्य किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थी के कस्टमरों के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास करते हुये ठगी हेतु आये मोबाईल नंबरों के साथ-साथ उन से संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों तथा दस्तावेजो का लगातार विश्लेषण करते हुये अंतत: आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपी को पश्चिम बंगाल के 24 परगना में लोकेट किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों को पश्चिम बंगाल रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा .24 परगना (पश्चिम बंगाल) पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के थे। आरोपी द्वारा उन मोबाईल नंबरों एवं खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। पश्चिम बंगाल के 24 परगना में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी संजय वर्मा के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी संजय वर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। आरोपी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा देशभर के अलग-अलग राज्यों में भी अलग-अलग तरीको से मल्टीपल ठगी की घटना को अंजाम देना बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय