
Crime news : 9 आरोपियों से शराब जब्त, 3 वाहनों से 11.54 लाख रुपए भी बरामद
Crime news : 9 आरोपियों से शराब जब्त, 3 वाहनों से 11.54 लाख रुपए भी बरामद
रायगढ़. आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले और परिवहन करने वालों पर पुलिस निगाह रखकर कार्रवाई कर रही है. कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई, जिसमें 7 प्रकरणों में 9 आरोपियों से 158 लीटर देशी, अंग्रेजी शराब कीमत 73,520 रुपए जब्त किया गया है. शराब परिवहन में प्रयुक्त 2 कार और एक स्कूटी भी जब्त की गई.

थाना जूटमिल क्षेत्र में मकान में गांजा बेच रहे आरोपी सुलेमान लकडा 22 साल संत विनोबा नगर वार्ड क्र 34 रायगढ़ को पकड़ा गया. उसके पास से 1.21 किलो गांजा जब्त किया गया. जिले में प्रभावशील आचार संहिता का पालन कराते हुए कल रात्रि खरसिया पुलिस ने रायगढ़ चौंक पर वाहनों की जांच के दौरान 3 चार पहिया वाहन से काफी मात्रा में नगद रुपए का परिवहन करते पकड़ा. तीनों वाहनों से कुल 11,54,693 रुपए नगद जब्त किया गया. इसी प्रकार मादक पदार्थों में 08 आरोपियों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 83,020 रूपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया. कल कार्यवाही में लगभग 27 लाख रुपए की संपत्ति एवं नकदी बरामद किया गया.