छत्तीसगढ़

आईईडी विस्फाेट में सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल एमएन शुक्ला सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एफ कंपनी में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात हैं।
पुल‍िस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कमल पोस्ट से सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग के लिए दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर जगरगुंडा की ओर रवाना हुए थे, इसी दौरान एक सीआरपीएफ जवान का पैर नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी पर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। धमाके में जवान के दाेनाें पैर के चिथड़े उड़ गए। साथी जवान उन्हें मौके से निकाल कर कैंप पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अधिकारियाें को घटना की सूचना दी गई। घायल जवान को तत्काल बेहतर उपचार के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है।
दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, घायल जवान का उपचार जारी है। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि, बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में पुलिस और सुरक्षा बलों की लगातार जारी कार्रवाई से बाैखलाए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी लगा रहे हैं। नक्सलियाें द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फाेट की चपेट में आकर कभी जवान तो कभी ग्रामीण तो कभी मवेशी बुरी तरह घायल हो चुके हैं। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि जगरगुंडा का यह वही इलाका है, जहां से सीआरपीएफ के जवान विगत 4 वर्षाें में 200 से ज्यादा आईईडी बरामद कर चुके हैं। कभी यह इलाका नक्सलियाें का गढ़ हुआ करता था, लेकिन अब कमजाेर पड़ चुके नक्सली जवानाें काे नुकसान पंहुचाने के लिए जगह-जगह आईईडी लगाकर रहे हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग AC चालू करने से पहले ज़रूरी बातें रंगों के त्योहार पर जरूर लें इन पारंपरिक स्वादों का मजा! होली पर हाथों में नई और ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन