
चेट्रीचंड्र पर नेत्रहीन बालिकाओं को जरूरत की सामग्री का वितरण
चेट्रीचंड्र पर नेत्रहीन बालिकाओं को जरूरत की सामग्री का वितरण
रायपुर। चेट्रीचंड्र महोत्सव के शुभ अवसर सिंधुशक्ति संस्था प्रतिवर्ष मानव सेवा के कार्य करती है, जो भगवान झूलेलाल को समर्पित रहता है, उसी मानवता की सोच को लेकर सिंधु शक्ति संस्था के सदस्य हीरापुर स्थित प्रेरणा मूक-बघिर आश्रम में पहुंचे, जहां पर उन्होने वहां की बच्चियों को आवश्यक सामग्री वितरित की जिसमें, फल-फ्रूट, चिप्स-बिस्कुट, चाॅकलेट, माईक-साऊंड सिस्टम दिया गया। वहां की बच्चियों ने भगवान झूलेलाल को यादकर आराधना की और उनका गुणगान किया। संस्था को उन्होनें अपना धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में बालिकाओं ने भजन और राज्यगीत भी गाया। इसके पश्चात् संस्था के सदस्यों ने वृद्धाश्रम जाकर भी बुजुर्गों को फल-फ्रूट आदि बांटे। इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक किशोर आहूजा, अध्यक्ष मनोज डेंगवानी, वरिष्ठ समाज सेवी भरत बजाज, मुखी गुरनामल रोहरा, अनेश बजाज, अजीत वाधवानी, भरत पमनानी, विकास मोटवानी, अनिल राघवानी, विनोद टेकवानी, संजय रामानी, राकेश डेंगवानी, लक्की रोहरा, कमल कुकरेजा, मनीष वाधवानी, दीपक केवलानी, रतन वर्ल्यानी, शंकर मोटवानी, नमन मोटवानी, जयेश मोटवानी सहित अन्य कई लोग शामिल हुये।
