Entertainment News : मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘लापता लेडीज’, ‘आर्टिकल 370’ की कमाई में गिरावट
Entertainment News : मंडे टेस्ट में फेल हुई 'लापता लेडीज', 'आर्टिकल 370' की कमाई में गिरावट
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। मार्च की पहली तारीख को रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसके अलावा फरवरी में रिलीज हुई शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ और विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ भी अभी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। कई फिल्में धुंआधार कमाई कर रही हैं, तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई हैं।
लापता लेडीज
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ एक मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत से ही ये फिल्म चर्चा में छाई रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाई नहीं की थीं, लेकिन दूसरे दिन इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 75 लाख रुपये कमाए। वहीं दूसरे दिन 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 1.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। चौथे दिन फिल्म ने महज 38 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 4.28 करोड़ रुपये हो गया है।
आर्टिकल 370
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में यामी के अभिनय प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ हुई है। आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। हालांकि बीते दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को यानी कि 11वें दिन ‘आर्टिकल 370’ ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही ‘आर्टिकल 370’ का कलेक्शन 52.60 करोड़ रुपये हो गया है।