Entertainment News : इस शर्त पर बना ‘ड्यून’ का दूसरा भाग
Entertainment News : इस शर्त पर बना 'ड्यून' का दूसरा भाग
साल 2021 में रिलीज हुई ड्यून सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। तीन साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार सीक्वल भी रिलीज हो गया है। डेनिस विलनोव निर्देशित फिल्म को 2023 में रिलीज किया जाना था, लेकिन राइटर्स की हड़ताल के चलते थोड़ा लेट हो गया है। हालांकि, फिल्म थिएटर्स में उतरते ही धमाल मचा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ड्यून पार्ट 2 को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। भारत में भी फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। 1 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने मात्र तीन दिन के अंदर भारत में 11.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है। दुनियाभर का कलेक्शन जानकर आप हैरान रह जाएंगे। मूवी ने वर्ल्डवाइड 1480 करोड़ का बिजनेस किया है।
ड्यून पार्ट 2 एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो साल 2021 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर Dune का सीक्वल है। यह फिल्म 1965 में लिखे गए उपन्यास ड्यून पर बनाई गई है। इसके लेखक फ्रैंक हर्बर्ट हैं। फिल्म की कहानी दूर के भविष्य पर आधारित है। यह फिल्म पॉल एटराइड्स (टिमोथी) के बारे में है, जिसका परिवार, कुलीन हाउस एटराइड्स, घातक और दुर्गम रेगिस्तानी ग्रह अराकिस के लिए युद्ध में शामिल है। दूसरे पार्ट में पॉल अपने परिवार की मौत का दुश्मनों से बदला लेता है, जिसमें चानी (जेंडया) और फ्रीमैन उसकी मदद करते हैं।

