‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड कमाई में कर डाली छप्परफाड़ कमाई
नई दिल्ली। फाइटर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के गानों, ट्रेलर, पोस्टर्स और ऋतिक-दीपिका की सिजलिंग केमेस्ट्री ने फैंस को इस फिल्म को देखने पर मजबूर कर दिया। देशभक्ति से सराबोर यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है। डोमेस्टिक कलेक्शन के साथ ही फिल्म का वल्र्डवाइड कलेक्शन भी देखने लायक है।
ऋतिक की इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलता दिख रहा। लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है और जमकर सोशल मीडिया पर इसकी तारीफें हो रही है। ऋतिक के हैंडसम लुक, दीपिका की ग्लैमरस पर्सनालिटी के साथ ही अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय की एक्टिंग ने लोगों का खासा इम्प्रेस किया है। इस फिल्म को पठान के डायरेक्टर ने बनाई है। ऐसे में फैंस को फाइटर के पठान जैसा कलेक्शन करने की उम्मीद रही है। हालांकि, फिल्म ने पठान जैसी ओपनिंग तो नहीं ली, लेकिन दुनियाभर के कलेक्शन में इसने दो दिन में ही गदर काट दिया है।
फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने फाइटर फिल्म का दो दिन का वल्र्डवाइड कलेक्शन रिवील किया है। उन्होंने ट्वीट किया फिल्म ने दूसरे दिन कमाई के मामले में लंबी छलांग लगाई है।
कलेक्शन डे कलेक्शन (करोड़ में)
पहला दिन 36.04
दूसरा दिन 64.57
फिल्म का टोटल कलेक्शन 100.61 करोड़ हो गया है।