11 लाख के इनामी पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते दबाव के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय 11 लाख के ईनामी 5 नक्सलियों 1. संतू कोड़मे, 2. पायकू पूनेम , 3. गुडडू हपका , 4. सोमारू माड़वी एवं 5. भीमा कश्यप ने बीजापुर एसपी डॉ.जितेन्द्र यादव, सीआरपीएफ 202 कमांडेंट अमित कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार व अन्य सीआरपीएफ व पुलिस के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने चेंज किए कपड़े, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स
इनमें 8 लाख रूपये के ईनामी (पीएलजीए) कंपनी नम्बर के 2 सदस्य, 2 लाख रुपये के ईनामी गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य। साथ ही 1 लाख का ईनामी जनताना सरकार अध्यक्ष शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश में लगातार चौथे महीने महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं को झटका
आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है। विदित हाे कि वर्ष 2024 में अबतक कुल 189 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वहीं विभिन्न नक्सली वारदाताें में शामिल 473 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गयाl है।
ये खबर भी पढ़ें : OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली 1. संतू कोड़मे के संगठन में वर्ष 2013 में जीआरडी सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ। वर्ष 2015 में गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत पीएलजीए सदस्य के पद पर कार्य किया। वर्ष 2018 से अब तक पश्चिम बस्तर डिवीजन में कंपनी नम्बर 02 के सदस्य के पद पर कार्य किया।
ये खबर भी पढ़ें : मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका