
वनमंत्री केदार कश्यप ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गृहग्राम फरसागुड़ा भानपुरी में किया मतदान
पंचायत चुनाव – अधिक से अधिक मतदान करने क्षेत्रवासियों से की अपील

केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फरसागुडा स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में मतदान किया
मंत्री श्री कश्यप ने सम्मानित मतदाताओं से की अपील – लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य करें मतदान
केबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप आम मतदाताओं की तरह खड़े हुए कतार में, कहा- “लोकतंत्र में सब बराबर”
पार्लियामेंट से पंचायत तक होगी भाजपा सरकार, त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों की होगी जीत : मंत्री केदार कश्यप
छत्तीसगढ़ में शहरों के बाद ग्राम पंचायतों में भी होगी ट्रिपल इंजन की सरकार : मंत्री केदार कश्यप
जगदलपुर। केबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप जी ने आज फरसागुडा स्थित पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट दिया। मंत्री कश्यप ने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार किया, फिर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान, उसके बाद जलपान करें, ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके और पंचायत के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके।
मंत्री श्री कश्यप ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्र पर पहुँचकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट करे। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार शहरों के साथ ग्राम पंचायतों के विकास के लिए योजना बनाकर कार्य कर रही है। देश के विकास में गांवों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी होगी भाजपा की जीत
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि, भाजपा की नगरीय निकाय में प्रचंड जीत हुई है। जनता ने नगर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार पर विश्वास किया है। वहीं का पंचायत चुनाव में भी भाजपा जनता जर्नादन का भरोसा जीतने जा रही है। पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट से पंचायत तक बीजेपी की सरकार होगी।