टेक-ऑटोमोबाइल

Free में PDF बनाएं पासवर्ड प्रोटेक्टेड

Free में PDF बनाएं पासवर्ड प्रोटेक्टेड

एक वक्त था, जब चोर आपके पैसे और गहने चुराता था, लेकिन अब डिजिटल चोर मौजूद हैं, जो आपके कीमत सामान की जगह आपके डेटा की चोरी करते हैं, फिर बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। डिजिटल दौर में पीडीएफ चोरी की घटनाएं को अंजाम दिया जा रहा है। यही वजह है कि बैंकिंग जैसी गोपनीय दस्तावेज को डिजिटल मोड में भेजा जाता है, लेकिन यह बैंकिंग पीडीएफ पासवर्ड प्रोटेक्टेड होते हैं। मतलब अगर चोर आपके बैकिंग पीडीए को चोरी कर लेता है, तो उसे ओपन नहीं कर पाएगा, क्योंकि यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है।

बैंकिंग पासवर्ड अनलॉक करना फिर भी आसान है, क्योंकि इसे अनलॉक करने के लिए नाम और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होती है। ऐसे में आपको अपने पीडीएफ डॉक्यूमेंट को खुद के सीक्रेट पासवर्ड से लैक करना चाहिए, जो केवर आप या आपके बताए गए लोग ही ओपन कर पाएंगे।
ऐसे बनाएं पावर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ
सबसे पहले आपको Adobe Acrobat पर विजिट करना होगा।
इसके बाद Tools और फिर Protect ऑप्शन पर जाना होगा।
इसके बाद Incrypt with password पर टैप करना होगा।
फिर आपको अपने मनपंसद पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
इसके बाद Ok बटन को प्रेस करके कंफर्म करना होगा।
फिर File को सेव करना होगा।

सिंपल ड्रैग एंड ड्रॉप स्टेप
आप https://www.adobe.com/in/acrobat/online/password-protect-pdf.html लिंक पर क्लिक करके भी पासवर्ड प्रोटेक्ड फाइल बना सकते हैं.
यहां आपको फाइल को ड्रैग और ड्रॉप करना होगा।
इसके बाद पासवर्ड और कंफर्म पासवर्ड करके Set Password ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। या फिर Sig in करके शेयर किया जा सकेगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी: 2008 से 2025 तक अप्रैल की नई OTT रिलीज़: शानदार शो और फिल्में गर्मियों में स्किन कैंसर के लक्षण, अनदेखा करना हो सकता है खतरनाक “गर्मियों का सॉल्यूशन — डिस्काउंट वाला कूलर