Join us?

व्यापार

हायर ने इनोवेटिंग ‘इन इंडिया, फॉर इंडिया’ के 20 सालों का मनाया जश्न

हायर ने इनोवेटिंग ‘इन इंडिया, फॉर इंडिया’ के 20 सालों का मनाया जश्न

नई दिल्ली: लगातार 15 सालों से नंबर 1 ग्लोबल मेजर अप्लायन्सेज़ ब्राण्ड हायर अप्लायन्सेज़ इंडिया ने भारत में अपनी स्थापना की 20वीं सालगिरह का जश्न मनाया। यह उपलब्धि उपभोक्ताओं के लिए इनोवेशन तथा ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘मेड फॉर इंडिया’ के लिए हायर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अवसर पर हायर इंडिया ने ओएलईडी और क्यूएलईडी टीवी, सुपर हैवी-ड्यूटी एयर कंडीशनर सीरीज़, किनॉची ब्लैक एयर कंडीशनर, वॉग एवं स्मार्ट कन्वर्टीबल रेफ्रीजरेटर्स, वॉशर और ड्रायर फ्रंट लोड मशीन, कमर्शियल रेफ्रीजरेशन सोल्युशन्स एवं कमर्शियल एयर कंडीशनर्स के लॉन्च के साथ अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार किया है। भारतीय घरों के लिए बनाए गए स्मार्ट प्रोडक्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए हायर इंडिया ने स्मार्ट इनोवेशन्स की रेंज का अनावरण भी किया है, जिसमें रोबो-वैक्यूम क्लीनर्स, स्मार्ट किचन अप्लायन्सेज़, माइक्रोवेव, वॉटर हीटर आदि शामिल हैं।
हायर इंडिया की 20वीं सालगिरह के अवसर पर एनएस सतीश, प्रेज़ीडेन्ट, हायर अप्लायन्सेज़ इंडिया ने कहा, ‘‘आज का समय हायर इंडिया के लिए बेहद खास है, जब हम भारत में अपनी 20वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं। हम इस उपलब्धि पर गर्व है, जो उपभोक्ताओं, साझेदारों एवं कर्मचारियों के साथ हमारे गहरे रिश्ते को दर्शाती है, जिन्होंने हमारी सफलता के हर कदम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस यात्रा के दौरान हम उपभोक्ता उन्मुख इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध तथा ‘मेक इन इंडिया एवं मेड फॉर इंडिया’ के लिए समर्पित रहे हैं। उपभोक्ताओं एवं देश के लिए प्रतिबद्ध ज़िम्मेदार ब्राण्ड के रूप में हम ऐसे समाधान लेकर आए हैं जो उपभोक्ताओं के रोज़मर्रा के जीवन को सुविधाजनक, आरामदायक और स्थायी बना सकें।’


उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘इस अवसर पर अपनी धरोहर को आगे बढ़ाते हुए हमने अपने नए दृष्टिकोण ‘मोर क्रिएशन्स, मोर पॉज़िबिलिटीज़’ का अनावरण भी किया है। यह दृष्टिकोण उपभोक्ताओं के जीवन को प्रभावी, आरामदायक एवं सुविधाजनक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने और उद्योग जगत में अपनी स्थिति को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button